काशी हिंदू विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे लॉ के छात्र, कहा- नहीं सुनी जा रही हमारी बात, हो रहा गलत बर्ताव

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि जिम्मेदार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। शॉर्ट अटेंडेंस को लेकर छात्रों का यह धरना जारी है।

/ Updated: Nov 12 2022, 02:50 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित फैकल्टी ऑफ लॉ के छात्र शॉर्ट अटेडेंस के मामले में धरने पर बैठे हैं। छात्रों का कहना है कि जिम्मेदारों के द्वारा उनकी बातें नहीं सुनी जा रही है। इसी के साथ उनके साथियों के साथ भी गलत तरीके से बर्ताव हो रहा है। छात्र ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय छात्रा के साथ भी गलत तरीके से बात की। छात्रों का कहना है कि हमारी मांगे पूरी की जाए अन्यथा हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

छात्रों का कहना है कि लगभग 100 छात्रों को परीक्षा नहीं देने दिया जा रहा है और यह सब छात्र 5th सेमेस्टर के हैं। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि हम नियमों के तहत ही परीक्षाएं कराएंगे और उपस्थिति की सीट निकाली जा रही है उसी के अनुसार हम परीक्षा कराएंगे। जबकि छात्रों की मांग है कि एक महीने पहले LLB, BA-LLB और LLM के जिन छात्रों का अटेंडेंस कम था, मात्र एक अंडरटेकिंग लेकर परीक्षा में बैठने का मौका दे दिया गया। जबकि, अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के साथ दुर्भावना वश परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। परीक्षा जल्द होने वाली है। अटेडेंस की सूची अभी तक जारी नहीं की गई। इसी के साथ महीने के कुछ विशेष दिनों पर जो कक्षाएं चलीं, उनमें कुछ छात्रों को पूरे महीने का अटेंडेंस चढ़ा दिया गया। जबकि, जो उस दिन नहीं आए उन्हें पूरे महीने की उपस्थिति से वंचित किया गया। इनके अटेंडेंस की काउंटिंग का कोई निश्चित पैमाना नहीं है।