UP में विधायकों की भागमभाग जारी, बीजेपी विधायक के इस्तीफे का लेटर हुआ वायरल
आपको बता दें कि बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी हैं। त्रिपाठी ने बताया कि उनकी मौर्या से कोई बात नहीं हुई है।साथ ही वो ये भी कहा कि वो अपनी आखिरी सांस तक बीजेपी में ही रहेंगे।
भदोही: भाजपा के विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी से जुड़ा एक लेटर पैड वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है इस लेटर पैड पर भाजपा विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने सफाई देते हुए कहा कि लेटर पैड पूरी तरह फर्जी है वह भाजपा में है और भाजपा में रहेंगे उन्होंने इस फर्जी लेटर पैड को बनाने वालों पर कार्रवाही को मांग की है ।
आपको बता दें कि बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी हैं। त्रिपाठी ने बताया कि उनकी मौर्या से कोई बात नहीं हुई है।साथ ही वो ये भी कहा कि वो अपनी आखिरी सांस तक बीजेपी में ही रहेंगे।
मंत्री पद से दिया इस्तीफा
बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया. विधानसभा चुनाव 2017 से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ा था और फिर कुछ दिन बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। एक बार फिर 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ राजनीतिक गलियारे की सरगर्मी बढ़ा दिया है। इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की अखिलेश यादव के साथ एक फोटो भी सामने आई जिसमें अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में आने का लिए स्वागत किया।