राइस गोदाम में आग लगने से करोड़ो का नुकसान, दो जिलों से मंगाई गईं दमकल की गाड़ियां

 बलरामपुर रोड स्थित सासर पारा में स्थित ब्रांड के गोदाम में तड़के आग लग गई। जिले के दमकल वाहन की ओर से आग नहीं बुझ सका। इस पर पड़ोसी जनपद के दमकल वाहन बुलाए गए। आग बुझाने की कोशिश चल रही है। अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है। शहर के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के सासर पारा गांव बलरामपुर रोड स्थित है।

/ Updated: May 03 2022, 06:25 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बहराइच: बलरामपुर रोड स्थित सासर पारा में स्थित ब्रांड के गोदाम में तड़के आग लग गई। जिले के दमकल वाहन की ओर से आग नहीं बुझ सका। इस पर पड़ोसी जनपद के दमकल वाहन बुलाए गए। आग बुझाने की कोशिश चल रही है। अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है। शहर के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के सासर पारा गांव बलरामपुर रोड स्थित है। गांव में दरगाह निवासी सुमित अग्रवाल की ब्रांड का गोदाम स्थित है। जिसमें काफी मात्रा में ब्रांड रखा था।

आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक तड़के आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए पहुंचे। लेकिन सफलता न मिलता देख गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती के दमकल वाहन बुलाए गए। सभी कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग बुझाया नहीं जा सका है। अग्निकांड में 10 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।