स्कूलों को दिए गए मंदिर-मस्जिद से उतारे गए लाउड स्पीकर, बच्चों की सुविधाओं के लिए कमेटी ने शुरू की खास पहल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर समूचे उत्तर प्रदेश में स्थित मंदिर मस्जिदों पर नियम के विरुद्ध लगे लाउडस्पीकरों को सरकार के द्वारा उतरवा दिया गया था। जिसके बाद अब धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को स्कूलों में दान किया जा रहा है। जिससे की स्कूलो में ये लाउडस्पीकर बच्चो के काम आ सके।

/ Updated: May 24 2022, 07:33 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुजफ्फरनगर: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर समूचे उत्तर प्रदेश में स्थित मंदिर मस्जिदों पर नियम के विरुद्ध लगे लाउडस्पीकरों को सरकार के द्वारा उतरवा दिया गया था। जिसके बाद अब धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को स्कूलों में दान किया जा रहा है। जिससे की स्कूलो में ये लाउडस्पीकर बच्चो के काम आ सके। इसी क्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में भी अभी तक तक़रीबन 100 लाउडस्पीकरों को मंदिर और मस्जिदों की कमेटियों द्वारा स्कूलो को दान किया गया है। इस बारे में जब हमने मंदिर के पंडित और मस्जिद के मौलाना से बात की तो उनका कहना था की सुप्रीम कोर्ट और सरकार के आदेशों के बाद मंदिर मस्जिदों से जिन लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया था उन्हें अब उनके द्वारा स्कूलो में दान किया गया है। जिससे की ये लाउडस्पीकर अब स्कूलो में होने वाले बच्चो के कार्यक्रमों में काम आ सके। 

वही इस बारे में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में एक अभियान चल रहा है। जिसके अंतर्गत जी भी धार्मिक स्थलों से जो लाउडस्पीकर उतारे गए थे। जिसके लिए मुख्यमंत्री के द्वारा भी आदेश किये गये थे की इन लाउडस्पीकरों का सदुपयोग हो सके इसी क्रम में जनपद में भी अभियान चल रहा है। जिसके चलते लगभग 100 लाउडस्पीकर को हमारे यहाँ भी स्कूलों को दिए जा चुके है।