सपा कार्यालय पहुंचे विधायक इरफान सोलंकी का छलका दर्द, कहा- साजिश के तहत जा रहा फंसाया, DGP से करुंगा मुलाकात

विधायक इरफान सोलंकी बुधवार को सपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने डीजीपी से मुलाकात करने की भी बात कही। 

Share this Video

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी बुधवार को पार्टी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। महिला की ओर से लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने डीजीपी से मुलाकात करने की भी बात कही। 

गौरतलब है कि जाजमऊ थाने में इरफान सोलंकी के भाई रिजवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसके बाद बुधवार तड़के तकरीबन तीन बजे कई थानों की फोर्स ने उनका आवास घेर लिया। विधायक और उनके भाई को घर से बाहर आने के लिए कहा गया। हालांकि मौका देखकर वह लोग वहां से निकल गए। इस बीच पुलिस कई घंटों तक आवास के बाहर ही खड़ी रही। 

Related Video