उन्नाव नगर पालिका की लापरवाही से नाले में गिरा नंदी, 4 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद निकाला गया बाहर
उन्नाव जनपद में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां सफाई के बाद नाला खुला रहने के चलते उसमें एक नंदी जा गिरा। इस नंदी को बाहर निकालने के लिए तकरीबन 4 घंटे तक मशक्कत का सामना करना पड़ा।
उन्नाव नगर पालिका की लापरवाही के चलते नंदी के नाले में गिरने का मामला सामने आय़ा। इसके बाद तकरीबन चार घंटे तक वहां पर रेस्क्यू अभियान चला। आपको बता दें कि बांगरमऊ से यह बड़ी लापरवाही सामने आई जिसका खामियाजा नंदी को भुगतना पड़ा। यहां काफी पहले टीम के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया था। हालांकि उसके बाद नाले को बंद नहीं किया गया।
अचानक नंदी इसी नाले में जाकर गिर गया जिसके बाद यह पूरी घटना सामने आई। नंदी को बाहर निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पहले तो स्थानीय लोगों ने उसे निकालने के लिए खुद ही प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर नगर पालिका को सूचित किया गया। बांगरमऊ के सुभाष इंटर कॉलेज के निकट से सामने आए इस मामले के बाद नगर पालिका को तकरीबन 4 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।