काशी तमिल संगमम से पहले तैयारियां जारी, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ और 200 मेधावियों की टीम से करेंगे बातचीत

काशी तमिल संगमम को लेकर वाराणसी में तैयारी जारी है। पीएम मोदी भी यहां 200 मेधावियों की टी म से बातचीत करेंगे। यहां दो दिन काशी-तमिल संगीत का आयोजन भी होगा। 

/ Updated: Nov 16 2022, 03:38 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी में 17 नवंबर को काशी-तमिल संगमम का औपचारिक शुभारंभ होगा। दो दिन काशी-तमिल संगीत का आयोजन होगा। वहीं, 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एंफीथिएटर ग्राउंड में संगमम के मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। यहां पर IIT-मद्रास की ओर से चयनित 200 मेधावियों की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेगी। शाम को भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी। इसके बाद यह एक महीने तक लगातार चलेगा।

भारत के इतिहास में हिंदी और तमिल भाषाई लोगों के संस्कृतियों के मेल-मिलाप का यह सबसे बड़ा महोत्सव होने वाला है। कलाकृतियों, संस्कृतियों, मंदिरों और हेरिटेज की जानकारियों के यहां पर 30 दिन तक तमिलनाडु के सैकड़ों व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा।