काशी हिंदू विश्वविद्यालय में यूजी कोर्स एडमीशन को लेकर परीक्षा नियंत्रक प्रो. एस के उपाध्याय से खास बातचीत

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि NTA ने एक बड़ी ही अच्छी चीज की है कि जिन विश्वविद्यालयों की व्यवस्थाएं पहले से थी उसको ज्यादा फेरबदल नहीं किया है। विश्वविद्यालय में कुल 2 कमेटियां प्रवेश प्रतिक्रिया के लिए बनाई गई हैं। यूनिवर्सिटी एडमिशन कोआर्डिनेशन बोर्ड एवं एक ऑनलाइन एडमिशन कमेटी है। 

/ Updated: Sep 25 2022, 12:29 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से इस प्रवेश प्रक्रिया पर अपनी नजर बनाए हुए हैं विश्वविद्यालय के काउंसलिंग वेबसाइट www.bhuonline.in पर जाकर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बार सबसे खास बात यह है कि वहीं छात्र रजिस्ट्रेशन कर पा रहे हैं जो छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET) की प्रवेश परीक्षा भी दिए हुए हैं। प्रवेश को लेकर किस तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारियां हैं और प्रवेश के किन नए नियमों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है इसको लेकर बीएचयू परीक्षा नियंत्रक प्रो. एसके उपाध्याय ने Asianet news Hindi से खास बातचीत की।

उन्होंने कहा कि एडमिशन प्रक्रिया को लेकर हमारी तैयारियां शुरू हो गई हैं हमने 20 सितंबर से अपना रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि 21-22 अक्टूबर तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाने की उम्मीद है। और अक्टूबर के अंत में ही विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी कक्षाओं को प्रारंभ करने की पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर सॉफ्टवेयर में कोई दिक्कत नहीं आई तो हम 21-22 अक्टूबर तक कक्षाओं को प्रारंभ कर देंगे। साथी एडमिशन प्रक्रिया को लेकर जो भी बच्चे बीएचयू में अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं उनके अंदर   स्कोर को लेकर भी प्रश्न चिन्ह होगा जिस पर परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इसको बताना अभी मुश्किल है उन्होंने बताया कि जो भी बच्चे रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं उनकी मेरिट अभी चेक नहीं की गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जनरल मेरिट हाई जानी चाहिए। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अभी 1 हफ्ते के अंदर ही 40 हजार बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूरा डाटा सात से साढ़े सात लाख हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि साढे छः लाख अभ्यर्थी उपस्थित है।
इस नई प्रवेश प्रक्रिया को लेकर उन्होंने बताया कि जब कोई चीज नहीं शुरु होती है। अगर हम सोचे कि कोई चीज़ बढ़िया से बढ़िया हो जाए तो ऐसा नहीं होता है धीरे-धीरे चीजें परिमार्जित की जाती हैं। धीरे-धीरे चीजें अच्छी होती हैं उन्होंने कहा कि जब बीएचयू में भी ऑनलाइन एडमिशन शुरू हुआ था। तो दो 4 साल लगे थे व्यवस्था को स्थापित करने में साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस NTA एग्जाम का एक फायदा यह भी है। कि किसी बच्चे को पूरे इंडिया में एडमिशन लेने के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा देनी होगी। लेकिन इससे इंप्रूवमेंट का स्कोप जरूर है। साथियों ने अभी कहा कि अब चीजें और पहले होनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके रिजल्ट पहले निकल जाए जिससे विश्वविद्यालय के जो कक्षाएं चलने की तिथि है उस समय पर सभी कक्षाएं शुरू हो जाए। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि NTA ने एक बड़ी ही अच्छी चीज की है कि जिन विश्वविद्यालयों की व्यवस्थाएं पहले से थी उसको ज्यादा फेरबदल नहीं किया है। और उसमें हमारी एडमिशन कमेटी के लोगों ने कमेटी में मौजूद ए आर बद्री SPA इन सभी लोगों ने प्रवेश को लेकर ऐसी व्यवस्थाएं स्थापित की है कि जिसको लेकर कुछ भी प्रवेश में दिक्कतें नहीं आने वाली है।