संभल के कुख्यात डकैत से हुई सहारनपुर पुलिस की मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली, लाखों की नगदी और डॉलर बरामद

सहारनपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम और कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आधी रात को हुई मुठभेड़ के बाद कुख्यात डकैत ध्याना गुर्जर गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा है। मुठभेड़ में कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल तथा तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं।
 

/ Updated: Apr 08 2022, 12:56 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम और कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आधी रात को हुई मुठभेड़ के बाद कुख्यात डकैत ध्याना गुर्जर गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा है। मुठभेड़ में कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल तथा तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं।

घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने पिछले दिनों कोतवाली सदर बाजार में हुई लूट की नगदी, जेवरात और अमेरिकी डॉलर और दो गाड़ियां बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर एसएसपी मामले की पूरी जानकारी देंगे।

ध्याना गुर्जर गैंग से जुड़े तार
एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली कि तीन मार्च को पेंट कारोबारी पृथ्वीपाल सिंह के घर पर दिनदहाड़े लूट करने वाले वाला गैंग आज फिर किसी बड़ी वारदात करने के इरादे से अर्टिगा और वैगन आर गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर आया हुआ है। एसएसपी के मुताबिक आधी रात के समय कोतवाली सदर बाजार पुलिस और एसओजी और सर्विलांस की टीम द्वारा गाड़ियों का पीछा करते हुए न्यू आवास विकास कालोनी के पीछे बदमाशो की घेराबंदी की गई।

पुलिस को देखते ही करीब 6 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेंद्र सिंह और एसओजी के मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गए। पुलिस पार्टी ने काउंटर फायरिंग करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसएससी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश भी घायल हो गए।