ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बीच में आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कही बड़ी बात

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनारस होते हुए चंदौली पहुंच गए हैं। वो वहां यहां पुलिस दबिश के दौरान जान गंवाने वाली युवती के परिवारजनों से वह मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले बनारस हवाई अड्डे पर अखिलेश बोले हम लडेंगे उस बच्ची को न्याय दिलाने की लड़ाई।

/ Updated: May 09 2022, 05:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनारस होते हुए चंदौली पहुंच गए हैं। वो वहां यहां पुलिस दबिश के दौरान जान गंवाने वाली युवती के परिवारजनों से वह मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले बनारस हवाई अड्डे पर अखिलेश बोले हम लडेंगे उस बच्ची को न्याय दिलाने की लड़ाई।

बता दें कि करीब हफ्ताभर पहले चंदौली के मनराजपुर में पुलिस बालू कारोबारी कन्हैया यादव के घर दबिश देने पहुंची थी। इस दौरान कन्हैया यादव की बड़ी बेटी निशा की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से बेटी की मौत हो गई। इस मामले में इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवालों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है। गांव के एक हिस्से में अभी तक तनावपूर्ण शांति है।

अखिलेश यादव ने बनारस एयरपोर्ट पर कहा कि यूपी में थाने अराजकता के केंद्र बन गए हैं। पुलिस यहां दबिश देने नहीं बल्कि दबंगई दिखाने जाती है। बेटी और परिवार कह रहा है कि पुलिस ने जान ली। ऐसे में सरकार की जांच पर भरोसा कैसे किया जा सकता है। उन्होंने हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में उच्च स्तरीय की मांग की और कहा कि इसी से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की आस है।

Read more Articles on