रक्षाबंधन को लेकर मुरादाबाद जिला कारागार में विशेष इंतजाम, 2 दिन में 5000 से अधिक बहनें बांधेंगी राखी
मुरादाबाद के जिला कारागार में रक्षाबंधन पर्व को लेकर खास तैयारियां की गई है। इस बीच वहां किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है।
यूपी के मुरादाबाद जनपद में रक्षाबंधन को लेकर जिला कारागार में विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां भारी संख्या में बहन पहुंचकर अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी। हर साल रक्षाबंधन के पर्व पर इस तरह के इंतजाम अलग-अलग जनपदों से देखने को मिलते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन में 5000 से भी अधिक बहने अपने भाइयों के हाथ की कलाई पर राखी बांधेंगी। इसको लेकर सिविल लाइंस स्थित जिला कारागार में लगातार तैयारी की जा रही है। हालांकि यहां आकर राखी बांधने के दौरान तमाम गाइडलाइन का पालन भी करना होगा।