BHU में सम्मानित हुए सम्मानित हुए सुपर-30 फाउंडर आनन्द कुमार, कैमरे के सामने साझा की बनारस से जुड़ी यादें

डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर BHU स्थित शताब्दी ऑडिटोरियम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. विरेंद्र कुमार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, BHU के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक व ए. नारायणस्वामी, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार और डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान के निदेशक विकास त्रिवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे।

/ Updated: Apr 22 2022, 08:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी : डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर BHU स्थित शताब्दी ऑडिटोरियम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. विरेंद्र कुमार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, BHU के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक व ए. नारायणस्वामी, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार और डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान के निदेशक विकास त्रिवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इससे पहले डॉ. विरेंद्र कुमार और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रिमोट का बटन दबाकर देश भर के 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आनंद कुमार को सम्मानित किया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान माइक खराब हो जाने से आयोजकों की खासी किरकिरी भी हुई।