रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान। सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया साथ ही पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस रामपुर में वोटिंग कम कराना चाहती है, पुलिस टेरर बना रही है कि मतदाता घरों से कम निकले।

/ Updated: Jun 23 2022, 11:04 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रामपुर: लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया, पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस रामपुर में वोटिंग कम कराना चाहती है, पुलिस टेरर बना रही है कि मतदाता घरों से कम निकले।

उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने ट्वीट कर लिखी यह बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान।।

आजम खान को रात भर नहीं आई नींद
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आज रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में संगीन आरोप लगाए हैं। आजम खान ने आरोप लगाया है कि मैं रातभर सो नहीं सका, हमारे लोकसभा उम्मीदवार गंज पुलिस स्टेशन गए, उनके साथ इंस्पेक्टर ने अभद्र व्यवहार किया है, उनके साथ हिंसा की गई है।