अखिलेश-शिवपाल की मुलाकात पर हंगामा शुरू, देखिए बीजेपी ने क्या बोला

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने शिवपाल और अखिलेश की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आते ही एक हो गए चाचा और भतीजे एक हो जाते हैं। अखिलेश सरकार में जनता ठगा हुआ महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता परिवारवादी संगठन को पूरी तरह नकार चुकी है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 2022 में विकास के मॉडल बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। 

Share this Video

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच गुरुवार को हुई मुलाकात के बाद दोनों के बीट गठबंधन को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं।सपा राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा शिवपाल से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। चाचा-भतीजे के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत चलती रही।

चाचा- भतीजे के बीच हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चार्चाएं तेज हो गयी हैं। इसको लेकर विपक्ष की तरफ से भी बयानबाजी शुरु हो गयी है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने शिवपाल और अखिलेश की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आते ही एक हो गए चाचा और भतीजे एक हो जाते हैं। अखिलेश सरकार में जनता ठगा हुआ महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता परिवारवादी संगठन को पूरी तरह नकार चुकी है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 2022 में विकास के मॉडल बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। 

सूत्रों के मुताबिक गठबंधन को लेकर बातचीत लगभग तय हो चुकी है। माना जा रहा कि जल्द ही इसका ऐलान भी किया जाएगा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बार फिर दोहराया कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। 

चाचा शिवपाल और अखिलेश के बीच मुलाकात खत्म, गठबंधन के लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

Related Video