अखिलेश और चंद्रशेखर के गठबंधन में दरार पर ओपी राजभर ने बताई ये वजह

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले चंद्रशेखर की तरफ से संदेश आया था कि किसी तरीके से गठबंधन में शामिल करा दें। उनके लिए 3 सीट और एक एमएलसी पर बातें हुई थी। साथ ही सरकार बनने पर उन्हें मंत्री बनाने का वादा था, लेकिन उन्होंने तोड़ दिया। 

/ Updated: Jan 15 2022, 07:22 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासी लड़ाई में समाजवादी पार्टी और आजाद पार्टी ने अपनी अलग-अलग राह चुन ली है। पहले अटकले थीं कि भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर (Chandrashekhar) सपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं कि लेकिन शनिवार ये पिक्चर साफ हो गई। चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ कहा कि यूपी चुनाव में सपा और आजाद पार्टी का गठबंधन नहीं होगा और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को दलितों की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कही। 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले चंद्रशेखर की तरफ से संदेश आया था कि किसी तरीके से गठबंधन में शामिल करा दें। उनके लिए 3 सीट और एक एमएलसी पर बातें हुई थी। साथ ही सरकार बनने पर उन्हें मंत्री बनाने का वादा था, लेकिन उन्होंने तोड़ दिया।