बीच सड़क युवती पर शख्स ने की थप्पड़ों को बौछार, खुद को बचाने के लिए चीखती रही युवती... देखें Video

वीडियो डेस्क। ये युवक एक महिला पर अपनी मर्दानगी दिखा रहा है। महिला अरे भइया, अरे भइया कहते हुए चीखती रही और मदद की गुहार लगाती रही। लेकिन अफसोस.. कोई भी मर्द इस महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया। जब हदें पार होने लगी तो कुछ लोग बीच-बचाव कराने पहुंचे। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। ये युवक एक महिला पर अपनी मर्दानगी दिखा रहा है। महिला अरे भइया, अरे भइया कहते हुए चीखती रही और मदद की गुहार लगाती रही। लेकिन अफसोस.. कोई भी मर्द इस महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया। जब हदें पार होने लगी तो कुछ लोग बीच-बचाव कराने पहुंचे। इसके बाद युवती कराहते हुए घर चली गई और तमाशबीन वीडियो बनाकर चलते बने। वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई नाका पुलिस ने देर रात युवती की पिटाई करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि युवती ने कोई अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Related Video