वाराणसी नाव हादसा: पानी भरता देख भागा नाविक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे आफत में फंसी 34 लोगों की जान 

वाराणसी में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई। इस बीच श्रद्धालुओं को किसी तरह से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद नाविक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। 

/ Updated: Nov 26 2022, 10:27 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी आए 34 श्रद्धालुओं की नाव शनिवार की सुबह शीतला घाट के सामने गंगा में पलट गई। नाव सवार श्रद्धालु डूबने लगे तो आसपास मौजूद नाविकों ने गंगा में छलांग लगा कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। दो लोगों को कुछ दिक्कत महसूस हुई तो उन्हें कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, हादसे के बाद नाविक भाग निकला है। दशाश्वमेध थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

एसीपी दशाश्वमेध की ओर से जानकारी दी गई कि नाव पुरानी थी। नदी के बीच में पहुंचते ही नाव का नीचे का पटरा हट गया था या टूट गया था। उसी वजह से नाव में पानी भर गया तो वह असंतुलित होकर पलट गई। जल पुलिस और स्थानीय नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। जो भी श्रद्धालु नाव पर सवार थे उनका काशी-तमिल संगमम् से कोई सरोकार नहीं है।