वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के दोषी को हुई फांसी की सजा, हादसे में मरने वाली मासूम के परिवार का छलका दर्द

संकटमोचन ब्लास्ट मामले में दोषी वलीउल्लाह को गाजियाबाद कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद फांसी की सजा सुनाई। बता दें कि इस मामले में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 75 से अधिक लोग घायल हुए थे।

/ Updated: Jun 06 2022, 08:12 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

संकटमोचन ब्लास्ट मामले में दोषी वलीउल्लाह को गाजियाबाद कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद फांसी की सजा सुनाई। बता दें कि इस मामले में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 75 से अधिक लोग घायल हुए थे। वाराणसी के लोग इस चर्चित मामले में फैसले का इंतजार कर रहे थे।

सीरियल ब्लास्ट के दोषी को फांसी की सजा होने के बाद बनारस के अस्सी घाट पर एक पीड़ित परिवार से हमने बातचीत की बातचीत में सीरियल ब्लास्ट में मृत बच्ची की माता और पीड़िता ने हुई घटना के बारे में पूरी जानकारी दें और न्यायालय के फैसले का स्वागत किया उन्होंने कहा देर आए लेकिन दुरुस्त आया हम चाहते थे कि दोषी को फांसी की सजा दी जाए आज न्यायालय ने एक बड़ा फैसला देकर हमें अच्छी खबर दी है हम बहुत खुश हैं।