वाराणसी: डेंगू को लेकर बिगड़ रहे हालात, CMO ऑफिस के बाहर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन 

यूपी के वाराणसी में कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन डेंगू के कारण बिगड़े हालात और नर्सिंग होम की वसूली को लेकर किया गया। 

Share this Video

वाराणसी में डेंगू के बढ़ते मरीजों और बदहाल सेवाओं को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया। सीएमओ ऑफिस के बाहर कांग्रेस पदाधिकारियों ने यह प्रदर्शन किया। इस बीच वहां डेंगू के मरीजों के रोकथाम और चिकित्सीय सुविधाओं पर सवाल उठाया गया। 
सीएमओ ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और बताया किस तरह से निजी नर्सिंग होम के द्वारा क्षेत्र में लूट मचाकर रखी गई है। प्लेटलेट्स के नाम पर हो रही वसूली की शिकायत भी वहां अधिकारियों से की गई। इस बीच मौके पर भेलूपुर थाने की पुलिस टीम भी मौजूद रही। 

Related Video