वरुण गांधी का ऑडियो हुआ वायरल, SP प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की कर रहे अपील
सांसद वरुण गांधी का एक आडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बरखेड़ा क्षेत्र के किसी व्यक्ति से वार्तालाप हो रही है। इस दौरान सांसद ने बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रवक्तानंद की कड़े शब्दों में आलोचना की है। जिला पंचायत चुनाव के दौरान स्वामी प्रवक्तानंद पर मोटी रकम लेने व बिकने का आरोप लगाया है। साथ ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हेमराज वर्मा के पक्ष में वोट डालने की बात कही है।
पीलीभीत : देश के ज्वलंत मुद्दों पर लगातार सरकार को असहज कर सवाल उठाने वाले सांसद वरुण गांधी का एक आडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बरखेड़ा क्षेत्र के किसी व्यक्ति से वार्तालाप हो रही है। इस दौरान सांसद ने बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रवक्तानंद की कड़े शब्दों में आलोचना की है। जिला पंचायत चुनाव के दौरान स्वामी प्रवक्तानंद पर मोटी रकम लेने व बिकने का आरोप लगाया है। साथ ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हेमराज वर्मा के पक्ष में वोट डालने की बात कही है।
मंगलवार की दोपहर जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर गहमागहमी का माहौल चल रहा था। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे आडियो ने चुनावी माहौल को गरमा दिया। इस आडियो में बरखेड़ा क्षेत्र के एक ग्रामीण की सांसद वरुण गांधी से वार्तालाप है, जिसमें सासंद की ओर से बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद को पीठ में खंजर घोपने वाला, गद्दार तथा जिला पंचायत चुनाव में दो करोड़ रुपये लेकर बिकने वाला बताया जा रहा है। स्वामी प्रवक्तानंद को सबक सिखाने के लिए चुनाव में हराने की बात भी की जा रही है। ग्रामीण की ओर से पूछा गया कि फिर वोट किसे दें जिस पर कहा गया कि हेमराज वर्मा को दीजिए। हेमराज उनके खिलाफ चुनाव जरूर लड़े यह तो राजनीति में चलता है। आडियो के बारे में सासंद वरुण गांधी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आडियो की क्या प्रमाणिकता है? कोई भी किसी की आवाज बनाकर आडियो बना लेता है। कुछ दिनों बाद वह क्षेत्र का भ्रमण करने आएंगे तो जो बोले उसे प्रकाशित कर दीजिएगा।