हाथों में तख्ती लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा शातिर अपराधी, बोला- 'साहब मैं गलती नहीं करूंगा, मुझे जेल भेज दो'

कानपुर में अपराधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त है। अपराधियों में भी बाबा के बुलडोजर का भय व्याप्त है। कानपुर का मशहूर हिस्ट्रीशीटर जावेद गले में तख्ती डालकर पनकी थाने पहुंचा। तख्ती में लिखा था कि ‘बाबा जी अब मैं अपराध नहीं करूंगा और जेल जाने को तैयार हूं’।

/ Updated: May 19 2022, 03:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सुमित शर्मा 
कानपुर:
यूपी के कानपुर में अपराधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त है। अपराधियों में भी बाबा के बुलडोजर का भय व्याप्त है। कानपुर का मशहूर हिस्ट्रीशीटर जावेद गले में तख्ती डालकर पनकी थाने पहुंचा। तख्ती में लिखा था कि ‘बाबा जी अब मैं अपराध नहीं करूंगा और जेल जाने को तैयार हूं’।

पनकी थाना क्षेत्र स्थित गंगागंज में रहने वाला जावेद शातिर अपराधी है। इसके साथ ही पनकी थाने से टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। पुलिस जावेद पर गुंडा एक्ट और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई कर चुकी है। पनकी पुलिस जावेद की दबोचने के लिए लगातार दबिशें दे रही थी। जावेद पर मारपीट, लूट, हत्या के प्रयास और रंगदारी जैसे 19 मुकदमें दर्ज हैं। एनकाउंटर के डर से जावेद ने बुधवार को खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है।

डीसीपी बीबीजीटीएस मूर्थी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानपुर सीपी के निर्देशानुसार टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पनकी थाना क्षेत्र का टॉप टेन अपराधी जावेद खुद थाने पहुंच गया। उसने कभी भी अपराध नहीं करने की कमस खाते हुए। खुद को जेल भेजने का अनुरोध किया है।