बकरी चराने गई महिला को झोले में बंद मिला नवजात, मासूम की हालत देखकर रह गई दंग

औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बकरी चराने गई एक महिला को झोले में बंद नवजात पड़ा हुआ मिला। महिला द्वारा उसे झोले से निकाला गया तो उसके गले में नाडे से फदा लगा हुआ था तथा मुंह में रुई भी घुसी हुई थी। उसने आनन-फानन में नवजात को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Share this Video

औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बकरी चराने गई एक महिला को झोले में बंद नवजात पड़ा हुआ मिला। महिला द्वारा उसे झोले से निकाला गया तो उसके गले में नाडे से फदा लगा हुआ था तथा मुंह में रुई भी घुसी हुई थी। उसने आनन-फानन में नवजात को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पूरा मामला आपको बताते चले औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगदास पुर निवासी मीरा बकरी चराने के लिए खेतों पर जा रही थी। जैसे ही वह नवलपुर की पुलिया के समीप पहुंची कि उसे कुछ रोने की आवाज सुनाई दी तो उसने आसपास देखा तो एक झोला कुछ हिलता हुआ दिखाई दे रहा था। इस पर उसने समीप में जाकर झोला खोला तो उसमें एक नवजात पड़ा हुआ था। जिसके गले में नाडे से फंदा लगा था जबकि उसके मुंह में रुई घुसी हुई थी। महिला ने बताया कि उसने फंदे को नवजात के गले से निकाला तथा उसके मुंह में फंसी हुई को भी बाहर निकालकर बकरी का दूध उसे पिलाया तथा इसकी जानकारी एंबुलेंस को दी। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस उसे संयुक्त चिकित्सालय ले आई। जहां पर मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मगर उपचार के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

Related Video