
'70 साल, धारा 370, कांग्रेस और लालू एंड कंपनी...' दरभंगा में गरजे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धारा 370 को लंबे समय तक विपक्ष ने बचाकर रखा। हालांकि पीएम मोदी ने इसे हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र हुआ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बिहार के दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस पार्टी, लालू एंड कंपनी धारा 370 को 70 साल से बचा कर बैठी थी। पीएम मोदी ने धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। एक जमाना था जब आतंकवादी भारत की भूमि को लहूलुहान करके चले जाते थे। एक बार सर्जिकल स्ट्राइक की, दूसरी बार एयर स्ट्राइक की और तीसरी बार ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घुस कर सफाई की।” अमित शाह ने तमाम अन्य मामलों पर भी विपक्ष पर निशाना साधा।