अंदर से ऐसा दिखता है Ganga Vilas Cruise, देखें वीडियो

पीएम मोदी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गंगा विलास क्रूज 3,200 किलोमीटर से भी अधिक लंबा सफर तय करेगा। गंगा विलास क्रूज की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है। 

/ Updated: Jan 11 2023, 01:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पीएम मोदी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गंगा विलास क्रूज 3,200 किलोमीटर से भी अधिक लंबा सफर तय करेगा। गंगा विलास क्रूज की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और भारत की विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है।' इस यात्रा को लेकर तमाम जानकारियों से जुड़ा एक वीडियो भी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने साझा किया है।

गंगा विलास क्रूज से विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा का शुभारंभ रविदास घाट से करेगा। भारत और बंग्लादेश में तकरीबन 27 नदियों से होते हुए यह क्रूज नेशनल पार्क्स, वर्ल्ड हेरिटज स्थलों सहित 50 पर्यटन स्थलों से गुजरेगा। क्रूज में शामिल लोग इन तमाम जगहों की खूबसूरती का लुत्फ भी उठा सकेंगे