Video: हाथों में 2-2 बंदूक, सड़क पर तांडव... दहशत फैला रहे इन तालिबानों का ये है तमंचे पर डिस्को

वीडियो डेस्क। अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban In Afghanistan) के नियंत्रण के बाद कई खतरनाक वीडियोज सामने आए थे। रोज ही सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान ट्रेंड करता था। कहीं कोई बंदूकें लेकर जिम में चला गया, कहीं कोई पार्क में बंदूकें थामें झूले रहा रहा था, तो कहीं प्लेन से लोगों का गिरते हुए दर्दनाक वीडियो सामने आया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban In Afghanistan) के नियंत्रण के बाद कई खतरनाक वीडियोज सामने आए थे। रोज ही सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान ट्रेंड करता था। कहीं कोई बंदूकें लेकर जिम में चला गया, कहीं कोई पार्क में बंदूकें थामें झूले रहा रहा था, तो कहीं प्लेन से लोगों का गिरते हुए दर्दनाक वीडियो सामने आया। इन वीडियोज को देखकर पूरी दुनिया हैरान परेशान थी कि भई ये तालिबानी लड़ाके किस-किस तरह की हरकतें कर रहे हैं। अब एक और वीडियो आया है, इसमें भी तालिबानी लड़ाका डांस करते हुए दिख रहा है। वो भी हाथ में दो-दो बंदूकें उठाकर। 

Related Video