World Cup 2023 : भारत- ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में लगेगा म्यूजिक का तड़का, ये आर्टिस्ट करेंगे परफॉर्मWorld Cup 2023 में जमकर धूम मचेगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के बीच म्यूजिक परफॉरमेंस भी होगा । प्रीतम,अमित मिश्रा स्टेडियम में ब्रेक के दौरान परफॉर्म करेंगे। अमिताभ बच्चन, रजनीकांत जैसे बड़े स्टार टीम इंडिया को चीयर करने स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।