सार

कुछ दिनों से आईएस ने अफगानिस्तान में गतिविधियां बढ़ा दी है। आरोप है कि बीते कुछ दिनों में कई बम विस्फोट आईएस ने कराए। पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी काबुल और जलालाबाद शहर आदि बम विस्फोट में आईएस का ही हाथ सामने आया था। 

काबुल। तालिबान (Taliban) और आईएस (IS) के बीच दूरी बढ़ रही है। तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में आईएस के आठ आतंकवादियों को अरेस्ट किया है। यह गिरफ्तारी पूर्वी खोस्त प्रांत में हुई है। गिरफ्तार आतंकवादियों पर आरोप है कि ये लोग हमले की योजना बना रहे थे। 

खोस्त की राजधानी में हुए आतंकवादी गिरफ्तार

तालिबान सरकार के कल्चरल एंड इन्फार्मेशन डॉयरेक्टरेट के चीफ शब्बीर अहमद उस्मानी (Shabbir Ahmad Usmani) ने ने बताया कि अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के मुजाहिदीन ने हाल के दिनों में खोस्त की राजधानी खोस्त शहर के आसपास के इलाकों में दाएश (आईएस समूह) के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उस्मानी ने बताया कि आतंकवादियों ने कबूल किया है कि वे अफगानिस्तान के काबुल के दक्षिण-पूर्व में 150 किलोमीटर दूर प्रांत में हमले करने की योजना बना रहे थे।

तालिबान के सत्ता संभालने के बाद आईएस भी हुआ सक्रिय

दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा किए जाने के बाद यहां स्थितियां बदतर हो गई हैं। तालिबान महिलाओं और अन्य लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। तालिबान शासन के आने के बाद आईएस के ढेर सारे आतंकियों को जेलों से रिहा किया गया है। 

इधर, कुछ दिनों से आईएस ने अफगानिस्तान में गतिविधियां बढ़ा दी है। आरोप है कि बीते कुछ दिनों में कई बम विस्फोट आईएस ने कराए। पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी काबुल और जलालाबाद शहर आदि बम विस्फोट में आईएस का ही हाथ सामने आया था। ऐसा माना जा रहा है कि तालिबान और आईएस के बीच थोड़ा दुराव पैदा हुआ है। अब तालिबान ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें:

रूस में विमान क्रैश: 23 यात्रियों समेत 21 पैराशूट डाइवर्स थे सवार

जम्मू-कश्मीर में एनआईए की रेड: कर्नाटक में दामुदी की गिरफ्तारी के बाद तेज हुई कार्रवाई

भारत में ब्लैक आउट का खतरा: केंद्रीय उर्जा मंत्री ने टाटा पॉवर व गेल को चेताया-गैर जिम्मेदाराना संदेश देंगे तो होगी कार्रवाई

कर्नाटक में भूकंप, सुबह-सुबह डोली धरती, दहशत

देश की राजधानी दिल्ली की फिर खराब हुई हवा: प्रदूषण की वजह से घने कोहरे की आशंका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ी लेकिन घरेलू बाजार में हुआ सस्ता, क्या महंगाई की मार से मिलेगी निजात?