अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन (Mary Milben) ने दिवाली को लेकर ॐ जय जगदीश हरे आरती गाया है। उन्होंने कहा कि मैं दिवाली का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।

वाशिंगटन। अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन (Mary Milben) ने दिवाली के अवसर पर ॐ जय जगदीश हरे आरती गाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही सभी को रोशनी के पर्व दीपावली की बधाई दी है।

Scroll to load tweet…

मैरी मिलबेन ने पोस्ट किया, "साल का मेरा सबसे पसंदीदा समय दिवाली आ गया है। भारत, मैं इस सप्ताहांत और आधिकारिक तौर पर 12 नवंबर को आपके साथ जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं। पूरी दुनिया में भारतीय समुदाय को दिवाली की बधाई। अपने अंदर की रोशनी को जलाएं और दुनिया को रोशन करें।"

यह भी पढ़ें- अमेरिकी गायिका ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा, बोली- इंडियन होती तो बिहार जाकर चुनौती देती

यह भी पढ़ें- डिजिटल इंडिया से स्टार्टअप तक...PM मोदी ने लिखा- दीपावली पर हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं से देश का हर घर है रोशन