Mary Millben Praise PM Modi: अमेरिकी सिंगर मैरी मिल्बेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान जाते हुए उन्हें अच्छा दोस्त बताया है। उन्होंने कई अवसरों पर उनके साथ बिताए अनुभवों को यादगार बताया। मिल्बेन ने भारत से अपने जुड़ाव का भी जिक्र किया। 

American Singer Praise PM Modi: अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस मैरी मिल्बेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को न सिर्फ एक महान नेता, बल्कि अच्छा दोस्त भी बताया। अमेरिका और भारत दोनों जगहों पर उनके साथ अनुभवों को याद करते हुए मिल्बेन ने शेयर किया कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी लाइफ और भारत के प्रति उनके प्यार को और भी खास बना दिया।

पीएम मोदी को लेकर अमेरिकी सिंगर ने क्या कहा

IANS से बातचीत में मिल्बेन ने बताया, उनकी सबसे यादगार मुलाकात उस समय हुई जब पीएम मोदी अमेरिका आए थे। उन्होंने कहा, 'मुझे यूनाइटेड नेशंस में योग दिवस में पीएम मोदी और रिचर्ड गेरे के साथ इनवाइट किया गया। उस दिन मुझे वहां बहुत सम्मान मिला, क्योंकि मुझे उस समय के UN चीफ के बहुत पास बैठने का मौका मिला।' उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का युवाओं के साथ विनम्र और बातचीत वाले नेचर ने उन्हें बेहद प्रभावित किया। योग दिवस के दौरान पीएम मोदी की हिस्सेदारी उनके लिए सबसे अद्भुत रहा।

भारत से खास कनेक्शन

मैरी मिल्बेन ने खुलासा किया कि वह भारत और भारतीय लोगों से खास लगाव महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे भारत और भारतीय लोग बेहद पसंद हैं। संगीत और संस्कृति के माध्यम से भारत के साथ मेरी पहचान मजबूत हुई है।' उन्होंने अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए बताया कि भारतीय मूल की महिला स्मिता पाटिल ने उनके घर में उनकी देखभाल की और भारतीय संस्कृति, संगीत और खाने से उन्हें परिचित कराया। उन्होंने कहा, 'मैं स्मिता की आभारी हूं कि उन्होंने हमें भारतीय संस्कृति से जोड़ा।'

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ

दुनिया में चल रहे संघर्षों और ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए मिल्बेन ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता और सहानुभूति की सराहना की। उन्होंने कहा, 'दुनिया में युद्ध का बढ़ना चिंताजनक है। मैं आशा करती हूं कि पीएम मोदी जैसे और नेताओं की भूमिका बढ़े, जो संघर्ष को कम करने और शांति स्थापित करने में योगदान दें।' मिल्बेन ने विशेष रूप से पीएम मोदी की साहसिक और देशभक्ति भरी नेतृत्व क्षमता की तारीफ की और उनके प्रयासों को विश्व स्तर पर प्रशंसनीय बताया।

Scroll to load tweet…

भारत-अमेरिका में सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंध

मिल्बेन ने भारत को अपने दूसरे घर के रूप में बताया और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने का समर्थन किया। उनका मानना है कि पीएम मोदी का स्ट्रॉन्ग विजन और स्ट्रॉन्ग लीडरशिप ने दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है।

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने ट्रंप को क्यों किया अवाइड? एक्सपर्ट ने कहा- जबरदस्त है भारत का यह कदम

इसे भी पढ़ें- ASEAN समिट में वर्चुअली शामिल होंगे PM मोदी, अब नहीं होगी ट्रंप से मुलाकात