अमेरिका के रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी उस समय दहशत में आ गई जब फाइनल परीक्षा के दौरान कैंपस में अंधाधुंध फायरिंग हुई। इस मास शूटिंग में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोग घायल हैं। पुलिस काले कपड़े पहने एक संदिग्ध की तलाश कर रही है। 

Brown University Shooting: अमेरिका के रोड आइलैंड राज्य के प्रोविडेंस में स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में स्थित दुनिया की प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी उस वक्त दहशत में डूब गई, जब फाइनल परीक्षाओं के दौरान अचानक गोलियों की आवाज़ गूंजने लगी। इस मास शूटिंग में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, काले कपड़े पहने एक पुरुष संदिग्ध की तलाश जारी है। यूनिवर्सिटी ने तुरंत एक्टिव शूटर अलर्ट (Active Shooter Alert) जारी किया और छात्रों व स्टाफ को जहां हैं वहीं छिपने के निर्देश दिए गए। कई छात्र घंटों तक बंद कमरों, लैब्स और क्लासरूम में छिपे रहे।

Scroll to load tweet…

फाइनल परीक्षा के दौरान कैंपस में अचानक क्या हुआ?

शनिवार की शाम लगभग 4 बजे, जब ब्राउन यूनिवर्सिटी की बरूस और होली इंजीनियरिंग बिल्डिंग (Barus and Holley Engineering Building) में फाइनल परीक्षाएं चल रही थीं, तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई। छात्रों को पहले समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है। कुछ ही मिनटों में यूनिवर्सिटी का अलर्ट सिस्टम एक्टिव हुआ और पूरे कैंपस में लॉकडाउन लगा दिया गया।

शूटर कैंपस बिल्डिंग के अंदर कैसे पहुंच गया?

प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि परीक्षा के कारण बिल्डिंग के बाहरी दरवाज़े खुले थे। उस समय कोई भी व्यक्ति आसानी से अंदर जा सकता था। ब्राउन यूनिवर्सिटी एक ओपन कैंपस है, जहां न तो ऊंची दीवारें हैं और न ही गेट पर सख्त सुरक्षा।

संदिग्ध शूटर कौन है और पुलिस क्या कह रही है?

डिप्टी पुलिस चीफ टिम ओ'हारा के अनुसार, संदिग्ध काले कपड़े पहने एक पुरुष है। अभी तक हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ड्रोन, सर्विलांस कैमरे और लोगों के डोरबेल कैमरा फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। एक व्यक्ति को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में साफ हो गया कि उसका इस शूटिंग से कोई संबंध नहीं है।

Scroll to load tweet…

अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत कैसी है?

  • रोड आइलैंड हॉस्पिटल के मुताबिक, गोलीबारी के बाद 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • 6 मरीजों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर
  • 1 मरीज की हालत बहुत गंभीर
  • 1 मरीज स्थिर बताया गया है
  • अस्पताल प्रशासन पीड़ित परिवारों के संपर्क में है।

छात्रों ने अपनी जान कैसे बचाई?

एक छात्र चियानहेंग चिएन ने बताया कि एक्टिव शूटर अलर्ट मिलने के बाद वह करीब 2 घंटे तक लैब में छिपा रहा। उन्होंने लाइट बंद कर दी, दरवाज़ा लॉक किया और डेस्क के नीचे छिप गए। बाद में जब पुलिस आई, तो हथियारों से लैस बख्तरबंद अधिकारी हर कमरे की तलाशी लेते नजर आए।

ट्रंप और राज्य सरकार की प्रतिक्रिया क्या रही?

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना को “एक भयानक घटना” बताया और कहा कि फिलहाल हम सिर्फ पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। रोड आइलैंड के गवर्नर डैन मैककी और अटॉर्नी जनरल कीथ हॉफमैन ने भी घटना पर दुख जताया।

क्या खतरा अभी टला है?

फिलहाल शेल्टर-इन-प्लेस ऑर्डर (Shelter-in-Place Order) लागू है। पुलिस ने साफ कहा है कि जब तक संदिग्ध पकड़ा नहीं जाता, तब तक सतर्कता जरूरी है। कैंपस के आसपास रहने वाले लोगों को भी घरों में रहने की सलाह दी गई है। ब्राउन यूनिवर्सिटी शूटिंग ने एक बार फिर अमेरिका में कैंपस सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फाइनल परीक्षा के बीच हुई इस मास शूटिंग ने छात्रों, अभिभावकों और प्रशासन सभी को हिला दिया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और पूरे देश की निगाहें इस मामले पर टिकी हुई हैं।