ओटावा में भारी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

Canada massive protests: खालिस्तानियों के समर्थन में उतरे कनाडा में आंतरिक विद्रोह शुरू हो चुका है। दरअसल, कनाडा के स्कूलों में सेक्सुअल कंटेंट और कट्टरपंथी जेंडर विचारधारा के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ओटावा में भारी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

Scroll to load tweet…

हेट क्राइम को फ्रीडम ऑफ स्पीच बताने पर भारत ने जताई चिंता

कनाडा और भारत के बीच तल्ख हुए राजनयिक संबंधों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि राजनीतिक रूप से क्षमा किए जाने वाले हेट क्राइम को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा मानने वाली कनाडा की नीयत पर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ऐसी भावना कि ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा हैं इसलिए इन्हें माफ किया जाता है... एक चिंता है और हमने इसे चिह्नित किया है। पढ़िए क्या कहा भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने…

भारत कनाडा के डिप्लोमैट्स को कम करने को कहा

भारत ने कनाडियन डिप्लोमैट्स की संख्या में कमी करने का इशारा किया है। देश के आंतरिक मामलों में कनाडियन राजनयिकों की अत्यधिक दखलंदाजी को देखते हुए भारत यह कदम उठाने जा रहा है। भारत विरोधी खालिस्तानियों के समर्थन में उतरे कनाडा के साथ देश के बिगड़े रिश्तों के बीच यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उधर, भारत ने कनाडियन्स के लिए वीजा सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरंदिम बागची ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कनाडा में हमारे डिप्लोमैटिक यूनिट को धमकियां मिल रही हैं। वे अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि वीजा सर्विसेज सस्पेंड की गई हैं। जानिए कनाडा के आरोपों पर क्या कहा भारत के विदेश मंत्रालय ने…