क्या मंदी की चपेट में आ सकता है अमेरिका-वर्ल्ड? इसका संकेत दे रहीं ट्रंप की नीतियां। Abhishek Khare
विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि क्ट्रंप की नीतियों के और Tarrif वार के चलते जिस तरह से पिछले दो-तीन दिनों में अमेरिका का शेयर मार्केट नैस्डेक और डाउजॉन्स तीन से चार ट्रिलियन डॉलर गिर गया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि Trump की नीतियां है वह निश्चित तौर पर अमेरिका और दुनिया में मंदी यानी रिसेशन ला सकती है