वेनेजुएला के तेल पर अमेरिका की नजर? ट्रंप का गेमप्लान समझिए
US Plan on Venezuela: वेनेजुएला में धमाकों के बीच ट्रंप के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के दावे के बीच सवाल उठ रहा है, क्या अमेरिका की नजर दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार पर है? ट्रंप ने इसे लेकर बड़े संकेत दिए हैं। जानिए प्लान क्या है...

वेनेजुएला को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा
वेनेजुएला संकट ने शनिवार को उस वक्त नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया है। इसी के साथ ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि अब वेनेजुएला के तेल उद्योग में अमेरिका बहुत मजबूती से शामिल होगा। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया, जब वेनेजुएला की राजधानी कराकस में कई धमाकों की खबरें सामने आईं। ट्रंप ने इसे लार्ज-स्केल एयरस्ट्राइक बताया और कहा कि यह ऑपरेशन अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर अंजाम दिया गया।
वेनेजुएला के तेल भंडार पर अमेरिका की नजर
Fox News से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'दुनिया की सबसे बड़ी और बेहतरीन ऑयल कंपनियां हमारे पास हैं, और अब वे वेनेजुएला के तेल सेक्टर में अहम भूमिका निभाएंगी।' यह बयान साफ संकेत देता है कि वेनेजुएला के तेल पर अमेरिका की सीधी एंट्री होने वाली है। वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार (303 अरब बैरल) है, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। ट्रंप के बयान के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि अमेरिकी एनर्जी कंपनियां अब वेनेजुएला के तेल उत्पादन और निर्यात में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।
JD Vance का वेनेजुएला पर तीखा हमला
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी मादुरो सरकार पर तीखा हमला बोला। X (पहले ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, 'हमने मादुरो को कई मौके दिए, लेकिन ड्रग ट्रैफिकिंग और चोरी किया गया तेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' वेंस ने यह भी कहा कि मादुरो अब समझ चुके हैं कि ट्रंप जो कहते हैं, वो करते भी हैं।
निकोलस मादुरो पर अमेरिका में गंभीर आरोप
US अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी के मुताबिक, मादुरो और उनकी पत्नी पर नार्को-टेररिज्म, कोकीन तस्करी और हथियारों से जुड़े कई गंभीर केस न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में दर्ज हैं। ट्रंप ने दावा किया कि मादुरो को USS Iwo Jima जहाज के जरिए न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है, जहां उन पर मुकदमा चलेगा।
वेनेजुएला पर अमेरिका का एक्शन
CBS News के अनुसार, इस ऑपरेशन को यूएस डेल्टा फोर्स ने अंजाम दिया। वही यूनिट जिसने 2019 में ISIS प्रमुख अल-बगदादी को मार गिराया था। हालांकि, वेनेजुएला सरकार ने अब तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है। मादुरो की गिरफ्तारी पर अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल बने हुए हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

