सार
US President first foreign tour: डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद का शपथ लेंगे। अपने दूसरे कार्यकाल का पहला विदेशी टूर भारत व चीन में संभावित है। ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल का पहला 100 दिन बेहद महत्वपूर्ण निर्णयों वाला बनाना चाहते हैं। इस 100 दिन में वह अपनी विदेश यात्रा भी प्लान किए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप भारत और चीन की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। अपनी इस यात्रा से वह अमेरिकी विदेशी नीति में महत्वपूर्ण बदलाव देख रहे हैं।
क्या है ट्रंप की फॉरेन टूर की योजना?
चीन की यात्रा को लेकर ट्रंप के करीबियों का मानना है कि वह चीन के साथ अपने संबंधों को गहरा करने की कोशिश करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका लक्ष्य अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में बीजिंग के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करना और सारे मतभेदों को दरकिनार करना है। विशेषज्ञों की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने वाला होने जा रहा है। बीते दिनों चीनी इंपोर्ट पर अधिक शुल्क लगाने की ट्रंप की धमकियों के कारण संबंध तनावपूर्ण हो चुके हैं।
तनावपूर्ण संबंधों को कम करने के लिए हाल ही में यूएस प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ फोन पर बातचीत की थी। यह वार्ता कथित तौर पर व्यापार, फेंटेनाइल और टिकटॉक जैसे प्रमुख मुद्दों पर रहा। ट्रंप ने दोनों देशों के लिए कॉल को बहुत अच्छा बताते हुए यह उम्मीद जतायी कि वे विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
ट्रंप की कोशिशों का असर भी दिख रहा है कि चीन का कोई दूत पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ में शामिल होगा। ट्रंप ने शी जिनपिंग को आमंत्रित किया था लेकिन वह नहीं आ सके तो अपने सहयोगी उप-राष्ट्रपति हान झेंग को शपथ के लिए भेज रहे हैं।
- गाजा में खत्म हुआ खूनी खेल? 3 घंटे की देरी में 13 से अधिक की गई जान
- 'IPS सब जानता है'...संजय रॉय आखिर किसकी ओर कर रहा इशारा? कौन है वह राजदार?
भारत भी आ सकते हैं ट्रंप
चीन के अलावा ट्रंप भारत की भी यात्रा कर सकते हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले साल क्रिसमस के आसपास वाशिंगटन की यात्रा की थी। यह बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही अमेरिका जा सकते हैं। व्हाइट हाउस में वार्ता के दौरान वह ट्रंप को आमंत्रित करेंगे।
यह भी पढ़ें:
महाकुंभ: सेक्टर-19 में लगी भीषण आग पर समय रहते काबू, नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा