अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके साथ लिखा हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है।
SCO Summit: 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के तियानजिन में SCO (Shangai Cooperation Organisation) शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनोखी केमिस्ट्री देखने को मिली। तीनों नेताओं को साथ देख अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तिलमिलाए लग रहे हैं।
ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा संकेत देते हुए कहा कि वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच संबंध सबसे खराब स्थिति में पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उन्होंने मोदी, पुतिन और शी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
एससीओ शिखर सम्मेलन से दुनिया को मिला नया संकेत
चीन के तियानजिन में हुए एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई विश्व नेता शामिल हुए थे। इस मंच से भारत, रूस और चीन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित होने का संदेश गया। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा छेड़े गए टैरिफ युद्ध के बीच दुनिया को एक नई विश्व व्यवस्था का संकेत मिला। इससे नाराज होकर ट्रंप ने चुभने वाली बात कही है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया,
लग रहा है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया। ईश्वर करे कि उनका भविष्य दीर्घ एवं समृद्ध हो!
विदेश मंत्रालय ने ट्रंप की बातों पर नहीं दिया जवाब
भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप के पोस्ट पर कोई जवाब नहीं दिया। कहा, "अभी हमारे पास ट्रंप के पोस्ट पर टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है।" इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा था कि ट्रंप और मोदी के बीच कभी घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध अब खत्म हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- पूर्व अमेरिकी NSA ने पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- गहरी निजी दोस्ती अब...
ट्रंप ने भारत पर लगाया है 50% टैरिफ
बता दें कि ट्रंप ने भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 50% टैरिफ लगाया है। पहले उन्होंने 25% पारस्परिक टैरिफ लगाया था। बाद में रूस से कच्चा तेल खरीदने के नाम पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इससे कुल टैरिफ 50% हो गया है। इससे भारत के लिए अपने सामान अमेरिका निर्यात करना मुश्किल हो गया है। नए बाजारों की तलाश की जा रही है। ट्रंप ने चीन पर 145% टैरिफ लगाया था, लेकिन चीन ने जवाबी कार्रवाई की तो उसे 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था।
