सार

फ्रांस की हाईस्पीड ट्रेन पर पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन से पहले हमला हो गया। इस हमले से कई अन्य ट्रेनों के रूट भी प्रभावित हो गए। 

वर्ल्ड न्यूज। पेरिस में ओलंपिक के उद्घाटन से पहले फ्रांस की हाईस्पीड ट्रेन पर हमला हो गया। इस हमले ने रेलवे की सबसे व्यस्ततम रूट को बाधित कर दिया। इस कारण कई सारी ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रह गईं। फ्रांस की हाई स्पीड टीजीवी रेल नेटवर्क पर हुए हमले की शिकायत की जांच की जा रही है। हमला किसने किया अभी फिलहाल इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।  

लंदन और बेल्जियम की यात्रा भी प्रभावित
बताया जा रहा है कि इस तरह के हमले अक्सर खेलों के बड़े आयोजनों से पहले प्लान किए जाते हैं। पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं। सरकारी स्वामित्व वाली एसएनसीएफ (SNCF) ने कहा कि ट्रेन में तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों ने पेरिस को पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों से जोड़ने वाली रेल लाइनों पर सेंटर्स को निशाना बनाया था। इस आगजनी से लंदन और पड़ोसी बेल्जियम की यात्रा भी प्रभावित हुई है।

पढ़ें डूंगरपुर में लुटने वाली थी पूरी ट्रेन, पायलट ने फिल्मी हीरो की तरह दिखाया एक्शन

ट्रेन पर हमले से यात्रियों में हड़कंप
ट्रेन पर हुए हमले से यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। हमले के कारण अफरातफरी का माहौल हो गया। हमला किसने किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। रेलवे पुलिस और स्टाफ यात्रियों को सुरक्षित प्लेटफॉर्म से निकलने में मदद करते रहे।

ट्रेनें बाधित होने से यात्री परेशान
 फ्रांस का हाई स्पीड टीजीवी रेल नेटवर्क प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्हें दूसरे महंगे ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है।