India Criticised Pakistan At UN: भारत ने मंगलवार को यूएनएचआरसी में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। भारत ने कहा कि पाकिस्तान अपने ही नागरिकों पर बमबारी कर रहा है और नई दिल्ली पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मंच का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

India Criticised Pakistan At UN: भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान मंच का गलत इस्तेमाल कर भारत के खिलाफ निराधार और भड़काऊ बयान दे रहा है। भारत की यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब खबरें सामने आईं कि पाकिस्तानी वायु सेना ने खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी में हवाई हमले किए। इन हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 24 लोग मारे गए। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में तबाही के डरावने नजारे दिखाई दे रहे हैं। सड़कें मलबे से भरी हुई हैं, कई वाहन जल गए हैं और ढही हुई इमारतों से शव निकाले जा रहे हैं।

“भारत की जमीन उसे खाली कर देना चाहिए”

जिनेवा स्थित भारत के स्थायी मिशन के राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान को भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने की बजाय उसे खाली कर देना चाहिए और अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बहुत ही कमजोर स्थिति में है और मुश्किल से चल रही है। यह शायद तभी बेहतर हो सकती है जब पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों को पनाह देने और अपने ही लोगों पर हमले करने से फुर्सत मिले।

यह भी पढ़ें: UN General Assembly: ट्रंप बोले- भारत, चीन तेल खरीद यूक्रेन जंग के लिए रूस को दे रहे पैसे

खैबर पख्तूनख्वा में हुई थी 24 लोगों की मौत

त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों को खाली करे और अपनी राजनीति, मानवाधिकार रिकॉर्ड और अर्थव्यवस्था को सुधारने पर ध्यान दे। साथ ही उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा के तिराह घाटी में हाल ही में हुए धमाके का जिक्र किया, जिसमें करीब 24 लोग मारे गए। इस हादसे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट पाकिस्तानी तालिबान द्वारा रखे गए बम बनाने के सामान से हुआ, जबकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि यह पाकिस्तानी वायु सेना के हवाई हमलों के कारण हुआ।