इराक में आतंकी संगठनों अलकायदा, आईएस आदि के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। पीएम मुस्तफा अल कदीमी (Mustafa Al Qadimi) ने बताया कि इराकी सुरक्षाबलों द्वारा किए गए अब तक के सबसे कठिन सीमा पार खुफिया अभियानों में से एक है।

बगदाद। तालिबान (Taliban) में कई आईएस (IS) आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब इराक (Iraq) ने बड़ा दावा किया है। इराक ने दावा किया है कि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) यानी आईएस के टॉप कमांडर और अलकायदा (Al Qaeda) का खास सदस्य सामी जसीम (Sami Jaseem) को अरेस्ट कर लिया गया है। इराक के पीएम ने ट्वीट कर आतंक के इस खौफनाक कमांडर के गिरफ्तारी की सूचना दी है।

इराक में चलाया जा रहा है स्पेशल सर्च ऑपरेशन

दरअसल, इराक में आतंकी संगठनों अलकायदा, आईएस आदि के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। पीएम मुस्तफा अल कदीमी (Mustafa Al Kadhimi) ने बताया कि स्पेशल अभियान में एक आईएस कमांडर और अलकायदा के सदस्य को गिरफ्तार किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अरेस्ट किया गया आईएस कमांडर सामी जसीम है। वह आईएस चीफ अबू बकर अल बगदादी (Abu Bakr Al Bagdadi) का सहयोगी है। सामी आईएस के वित्तीय कार्यों एवं लेन-देन की जिम्मेदारी संभालता था। 

इराक का सबसे कठिन सीमा पर अभियान

पीएम ने इसे इराकी सुरक्षाबलों द्वारा किए गए अब तक के सबसे कठिन सीमा पार खुफिया अभियानों में से एक करार दिया है। इराकी एजेंसीज की मानें तो सामी को पहले को दूसरे मुल्क में इराकी सैनिकों ने हिरासत में लिया और फिर वहां से उसे लेकर पहुंचे।

इराक में आतंकी अभियानों में शामिल रहा जसीम

जसीम अल-कायदा नेता अबू मुसाब अल-जरकावी के साथ इराक में आतंकवादी संगठन के अभियानों को अंजाम देने का काम करता था। अल-जरकावी जॉर्डन का एक आतंकवादी था, जोकि 2006 में इराक में अमेरिकी सेना के हवाई हमले में मारा गया था।

यहभीपढ़ें:

अजब-गजबप्रेमकहानी: प्रेमीनेप्रेमिकाकेमांकेसंगहुआफरारतोप्रेमिकानेकरलीउसकेपितासेशादी

इंडियनस्पेसएसोसिएशनकेउद्घाटनपरबोलेपीएममोदी- 21वींसदीमेंदुनियाकोएकजुटकरनेकेलिएस्पेससबसेअहम

बेखौफआतंकवादी: पीरपंजालरेंजमेंआतंकवादियोंकेखिलाफकार्रवाईमें5जवानशहीद

जम्मू-कश्मीरमेंएनआईएकीरेड: कर्नाटकमेंदामुदीकीगिरफ्तारीकेबादतेजहुईकार्रवाई