18 महीने, 52000 मौतें..और अब Hamas पाई-पाई को मोहताज
Israel-Hamas War Update: पिछले 18 महीने से इजराइल के साथ युद्ध लड़ते-लड़ते हमास की हालत बद से बदतर हो चुकी है। यहां तक कि उसके पास अपने लड़ाकों को को तनख्वाह देने तक के पैसे नहीं हैं। बता दें कि हमास Gaza में अक्टूबर 2023 से इजराइल से जंग लड़ रहा है।

इजराइल ने तोड़ी Hamas की कमर
पिछले डेढ साल से इजराइल के साथ युद्ध लड़ते-लड़ते हमास की कमर टूट चुकी है। यहां तक कि उसकी माली हालत इतनी खराब है कि अब Gaza में लड़ाकों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं।
Gaza में डेढ़ साल से इजराइल से जंग लड़ रहा Hamas
वॉलस्ट्रीट जर्नल ने अरब के खुफिया अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। बता दें कि Gaza में हमास अक्टूबर 2023 से ही इजराइल से जंग लड़ रहा है।
जंग के साथ मानवीय मदद रोकने से तबाह हुआ Hamas
रिपोर्ट के मुताबिक, Gaza में युद्ध से हुई भारी तबाही के अलावा नेतन्याहू द्वारा मानवीय सहायता रोके जाने के बाद हमास की फाइनेंशियल कंडीशन सबसे ज्यादा खराब हुई।
Hamas कैसे करता था कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर से मिलने वाली सहायता का इस्तेमाल हमास अपनी कमाई के लिए करता था। हमास बिजनेसमैन पर टैक्स लगाता था और विदेशी मुद्रा के उपयोग से अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करता था।
2025 में सीजफायर के बाद हमास को मिली थी बड़ी मदद
रिपोर्ट की मानें तो जनवरी 2025 में हुए सीजफायर के बाद हमास को काफी मदद मिली थी, जिससे उसकी फाइनेंशियल कंडीशन सुधरी थी। हालांकि, मार्च में इजराइल ने गाजा में मदद बंद करा दी, जिससे उसके सामने संकट खड़ा हो गया।
जंग से पहले हमास को इस्लामिक देशों से मिल रही थी हेल्प
जंग से पहले हमास को कई इस्लामिक देशों से मदद मिल रही थी। इनमें कतर से हर महीने 1.5 करोड़ डॉलर, तुर्की से 50 करोड़ डॉलर और ईरान से भी मोटी रकम मिल रही थी।
अब हमास के पास लड़ाकों की सैलरी देने तक के पैसे नहीं
अब हमास के पास गाजा में लड़ाकों की सैलरी देने तक के पैसे भी नहीं बचे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मानवीय सहायता बंद रखने और IDF के लगातार हमलों से हमास पूरी तरह खत्म हो जाएगा।