सार
इजरायल और हमास के बीच हुआ चार दिन का संघर्षविराम शुक्रवार से शुरू हुआ। पहले दिन हमास 13 बंधकों को रिहा करेगा। इसके बदले में इजरायल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा।
तेल अवीव। इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच हुआ चार दिन का युद्धविराम शुक्रवार सुबह से शुरू हो गया है। आज हमास द्वारा 13 बंधकों को छोड़ा जाएगा। इनमें महिलाएं और बच्चे हैं।
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था, जिसके चलते 1200 लोगों की मौत हुई। हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने जंग का ऐलान किया था। इजरायल द्वारा किए जा रहे हमले में 11 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। कतर की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम पर सहमति बनी है। समझौते के अनुसार इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा। वहीं, हमास द्वारा बंधकों को मुक्त किया जाएगा।
हमास 23 थाई बंधकों को रिहा करेगा
7 अक्टूबर को हमास द्वारा शुरू किए गए युद्ध के लगभग सात सप्ताह बाद पहला विराम शुक्रवार सुबह 7 बजे (स्थानीय गाजा समय) शुरू होने की उम्मीद है। चार दिन के विराम के दौरान हमास द्वारा 50 बंधकों को छोड़ा जाएगा। पहले दिन 13 बंधकों को छोड़ा जाएगा। इजरायल भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों, बच्चों और महिलाओं को छोड़ेगा। हमास ने कहा है कि वह 23 थाई बंधकों को भी बिना किसी शर्त के रिहा करेगा। इसके लिए ईरान की मध्यस्थता में हमास और थाई सरकार के बीच समझौता हुआ है।
इजरायली हवाई हमले में मारा गया हमास के नौसैनिक बल का कमांडर
इजरायली सेना ने कहा है कि उसने गाजा के खान यूनिस में हवाई हमला कर हमास के नौसैनिक बल के कमांडर अमर अबू जलालाह को मार डाला है। उसने समुद्र के रास्ते आतंकी हमले कराए थे। उसके कई हमलों की कोशिश को इजरायली सेना ने नाकाम किया था।
यह भी पढ़ें- एलन मस्क का बड़ा ऐलान- 'युद्ध प्रभावित गाजा हॉस्पिटल्स को दान करेंगे X का विज्ञापन रेवेन्यू'
टाइम्स ऑफ इजराइल ने एक फिलिस्तीनी डॉक्टर के हवाले से बताया कि गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर इजरायली हमले के दौरान कम से कम 27 लोग मारे गए, जबकि 93 अन्य घायल हो गए। स्कूल में हजारों विस्थापित फिलिस्तीनी शरण लिए हुए हैं।
यह भी पढ़ें- अब Hamas पर ही पत्थर बरसा रहे Gaza के लोग, आखिर क्यों टूटा सब्र