सार

इजरायल ने गाजा पर भीषण हवाई हमला (Israel attack on Gaza) किया, जिसमें कई फिलिस्तीनी मारे गए। युद्धविराम को लेकर बातचीत में प्रगति न होने के कारण तनाव बढ़ गया है।

Israel Hamas War: इजरायल ने मंगलवार को गाजा पर 19 जनवरी 2025 के बाद से सबसे भीषण हवाई हमला किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार गाजा में काम कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि इजरायली हमले में कम से कम 100 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी को युद्धविराम शुरू हुआ था। इसके पूरा होने के बाद नए युद्धविराम को लेकर चल रही बातचीत में प्रगति नहीं हुई है। इस बीच इजरायल ने गाजा पर हवाई हमला तेज कर दिया है।

इजरायली सेना ने X पर पोस्ट किया, "राजनीतिक स्तर के अनुसार IDF (इजरायल की वायुसेना) और ISA (Israel Security Agency) गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास से संबंधित ठिकानों पर हमले कर रहे हैं।"

 

 

इजरायली सरकार ने हमास पर कई युद्धविराम प्रस्तावों को अस्वीकार करने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा, "इजरायल अब हमास के खिलाफ सैन्य शक्ति बढ़ाकर कार्रवाई करेगा।"

हमास के पास बंधक हैं 59 इजरायली, युद्ध विराम पर नहीं बन रही बात

जनवरी में स्थापित युद्ध विराम में शुरू में हमास ने 33 इजरायली बंधकों और पांच थाई नागरिकों को रिहा किया था। इसके बदले इजरायल ने करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त किया था। अभी भी 59 इजरायली बंधक हमास के पास हैं। इन्हें रिहा किए जाने को लेकर हो रही बातचीत टूट गई है। हमास ने कहा कि इजरायल को गाजा से पूरी तरह से हटना होगा। वहीं, इजरायल ने ऐसी रियायत दिए बिना एक विस्तारित युद्ध विराम की मांग की है।

हमास ने इसराइल पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। हमास ने कहा, "हम मांग करते हैं कि मध्यस्थ नेतन्याहू और जायोनी कब्जे को इस समझौते को पलटने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराएं।"