सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि गाजा पट्टी के बच्चे बंधक बनाए गए एक यहूदी बच्चे को प्रताड़ित कर रहे हैं।

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने बच्चों के दिलों में जहर घोल दिया है। गाजा पट्टी से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनसे इस बात की पुष्टि हो रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि गाजा पट्टी के बच्चे बंधक बनाए गए एक यहूदी बच्चे को प्रताड़ित कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

शनिवार को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था। इजरायल को निशाना बनाते हुए 5000 से अधिक रॉकेट दागे गए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में आतंकियों ने सीमा पार कर इजरायल में घुसपैठ की। आतंकियों ने काफी इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: ईरान की मदद से इजरायल पर हमास ने किया इतना बड़ा हमला, नेतन्याहू ने दी ये चेतावनी

इजरायल ने की है युद्ध की घोषणा
रविवार को भी हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागे। हमास द्वारा किए गए हमले के जवाब में इजरायल ने युद्ध की घोषणा की है। इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी में शनिवार-रविवार की रात भारी बमबारी की। रविवार को भी हवाई हमले जारी हैं। हमास के ठिकानों पर मिसाइलों और बमों से हमला किया जा रहा है। इसके साथ ही इजरायली सैनिक जमीन पर भी हमास के आतंकियों के साथ लड़ाई कर रहे हैं। कई बंधकों को छुड़ाया गया है और आतंकियों को मार गिराया गया है।

यह भी पढ़ें- 3 वीडियो में देखें कैसे हमास के आतंकियों पर कहर बरपा रही इजरायली सेना, कनाडा में सड़क पर निकले फिलिस्तीन समर्थक