सार
इजराइली सेना ने ईद से ठीक पहले गाजा को एक बार फिर दहला दिया है। IDF ने दीर अल-बलाह और नुसीरत शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाते हुए हमले किए, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।
Israel attack on Gaza before Eid: गाजा में हमास-इजराइल के बीच पिछले 6 महीनों से जारी जंग फिलहाल थमती नहीं दिख रही है। सीजफायर के प्रस्ताव को लेकर इजराइल ने जहां एक तरफ साउथ गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुलाया, वहीं दूसरी तरफ राफा बॉर्डर पर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइली सेना ने ईद से पहले गाजा के दीर अल-बलाह और नुसीरत शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।
Gaza में मातम में बदली ईद
ईद-उल-फितर से ठीक एक दिन पहले इजराइल द्वारा गाजा के शरणार्थी शिविरों पर किए गए हमले के चलते हर तरफ मातम पसरा हुआ है। गाजा में अस्पतालों के बाहर लोग रोते-बिलखते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने नुसीरत शरणार्थी शिविर के 2 नंबर कैंप पर हमला किया, जिसमें कई महिलाएं और बच्चे भी मारे गए। ऐसे में ईद से ठीक पहले हुए इस हमले के चलते गाजा में हर तरफ बस चीख-पुकार और मातम ही नजर आ रहा है।
बेंजामिन नेतन्याहू पर अपनों का ही दबाव
बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर उन्हीं के कई मंत्री दवाब बना रहे हैं कि वो हमास को पूरी तरह नेस्तनाबूत करने के लिए गाजा के राफा बॉर्डर इलाके में भी सैन्य कार्रवाई करें। इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेनगविर ने नेतन्याहू से राफा में नए सिरे से जमीनी हमले शुरू करने की बात कही है। बेनगविर ने तो ये तक कह दिया है कि साउथ गाजा से IDF सैनिकों की वापसी के फैसले के बाद नेतन्याहू PM पद पर नहीं रह पाएंगे। उन्होंने कहा- हमास को हराए बिना इस तरह के फैसले ठीक नहीं हैं।
नेतन्याहू पहले ही कह चुके राफा पर हमले की बात
वहीं, इजरायल के वित्त मंत्री स्मोट्रिच ने कहा- ये फैसला इजरायल की जीत की संभावना को कमजोर कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय दबाव में युद्ध से जुड़े फैसले लेने से इजराइल के हितों का नुकसान हो रहा है। बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि इजरायल हमास के आखिरी किले राफा में भी जमीनी हमले करेगा। उन्होंने कहा कि हमास पर हमारी जीत के लिए राफा में आतंकियों का सफाया जरूरी है। बता दें कि पिछले 6 महीने से चल रहे इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 33 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, वहीं 75000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
ये भी देखें :
एक और मुस्लिम देश ने लिया इजराइल से पंगा, नेतन्याहू ने किया ‘जैसे को तैसा’