कैसे फटा हवाई द्वीप का किलाउवा ज्वालामुखी? यह तस्वीरें हैरान करने वाली हैं
Kilauea Volcano Eruption. विश्व के सबसे एक्टिव ज्वालामुखियों में से एक किलाउआ ज्वालामुखी का विस्फोट खतरनाक है। करीब 3 महीने तक यह ज्वालामुखी शांत था, इसके बाद अचानक हुए विस्फोट ने लोगों को चौंका दिया है।

किलाउआ ज्वालामुखी में लगातार विस्फोट
अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वे ने हवाई में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बारे में कहा कि सुबह-सुबह किलाउआ से विस्फोट शुरू हुआ और वेबकैम तस्वीरों में यह साफ दिखाई दिया। इससे पता चलता है कि काल्डेरा शिखर में हलेमाउ क्रेटर के भी विस्फोट हुआ है।
हवाई का दूसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी
किलाउआ हवाई का दूसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी है। यह पिछली बार सितंबर 2021 में फटा था। फिर दिसंबर में फटा और महीने भर के भीतर यह जनवरी में भी फटा। यह विस्फोट 61 दिनों तक चलता रहा था।
हवाई ज्वालामुखी नेशनल पार्क के भीतर विस्फोट
हवाई ज्वालामुखी नेशनल पार्क के प्रवक्ता ने कहा कि ज्वालामुखी का लावा काल्डेरा शिखर के भीतर ही मौजूद है। अभी तक किसी तरह से बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थानीय लोग इसे देखने भी पहुंच रहे हैं।
371 एकड़ में फैला ज्वालामुखी का लावा
हवाई ज्वालामुखी नेशनल पार्क के प्रवक्ता ने कहा कि ज्वालामुखी का लावा करीब 371 एकड़ तक फैला है। यह लगभग 4300 फीट चौड़ा है। यह आग की झील जैसा दिखाई दे रहा है।
ज्वालामुखी से नुकसान की उम्मीद नहीं
स्थानीय भू वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि द्वीप पर किसी भी समुदाय को नुकसान नहीं होने वाला है। क्योंकि हम अभी रिफ्ट जोन पर किसी तरह की खतरनाक गतिविधि के संकेत नहीं देख रहे हैं। इसमें दरार की उम्मीद है।
भूकंप आने की संभावना बढ़ी
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक जो तस्वीरें दिख रही हैं, उससे यह आशंका है कि भूकंप की गतिविधि बढ़ सकती है। विस्फोट को मॉनिटर करने वाले भू वैज्ञानिक लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।