Salman bin Abdulaziz Reward: शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज एक शख्स के काम से इतने खुश हुए कि उसे 2.23 करोड़ का ईनाम दे डाला। एक बड़े हादसे को उस शख्स ने होते-होते रोक लिया। 

King Salman Honours Saudi Hero: सऊदी अरब से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज का दिल जीत लिया, जिसके चलते उस शख्स को 10 लाख सऊदी रियाल यानी 2.23 करोड़ रुपये नकद के तौर पर देने का ऐलान किया गया। इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि माहेर फहद अल-दलबाही ने अपनी जान की परवाह किए बैगर एख जलते हुए ट्रंप को पेट्रोल पंप से दूर पहुंचाया था, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ऐसा करते हुए माहेर ने रियाद के पश्चिम में मौजूद एक छोटे से कस्बे में दर्जनों लोगों की जान बचाने का काम किया।

ये भी पढें- पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच दिखाई अमेरिका को परमाणु पनडु्ब्बियों की ताकत! ट्रंप की बढ़ सकती है चिंता

दरअसल हुआ ये कि 40 साल के अल-दलबाही पिछले शुक्रावर को रियाद से अपने गांव अल-सलीहिया जा रहे थे। उस दौरान उन्होंने पशुओं के चारे से भरे एक ट्रक को जलता हुआ देखा। आग भड़कती देखकर ट्रक ड्राइवर ने तुरंत ही ट्रक को पेट्रोल पंप के पास ही छोड़ दिया। जब अल-दलबाही ने इसे देखा तो जान जोखिम में डालकर ट्रक के अंदर चढ़ गए और उसे पेट्रोल पंप से दूर एक खुले स्थान पर उसे ले गए। इस कदम से कई लोगों की जान बच गई। बाद में नागरिक सुरक्षा टीमों ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें- 'तुम्‍हें नहीं पसंद तो मत खरीदो', रूस से तेल खरीदने पर एस. जयशंकर ने किसे दिया तगड़ा बयान

आग में बुरी तरह से झुलस गए अल-दलबाही

ट्रक को हाटने के लिए अपनी जान की परवाह किए बैगर अल-दलबाही आग से झुलस गए और वर्तमान में रियाद के किंग सऊद मेडिकल सिटी में उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में रियाद के डेप्युटी अमीर प्रिंस मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान ने व्यक्तिगत तौर पर वहां जाकर उनकी स्थिति की जांच की और अधिकारियों को उनकी देखभाल के लिए रखा गया।अल-दलबाही के इस काम से शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने उन्हें इतना बड़ा ईनाम देने के बारे में सोचा जिसके वो डिजर्व करते हैं।