ऑपरेशन सिंदूर से सबक लेते हुए पाकिस्तान ने अपनी सेना पर खर्च बढ़ाया है। चीन की नकल करते हुए आर्मी रॉकेट फोर्स कमांड स्थापित कर रहा है। शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि इससे पाकिस्तान की सैन्य क्षमता बढ़ेगी। 

Pakistan Military Capabilities: ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद 7-10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ। इस दौरान भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान की सैन्य क्षमता तहस-नहस कर दी। इससे बौखलाया पाकिस्तान अपनी सैन्य क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। अपने मिसाइल शस्त्रागार (Missile Arsenal) की निगरानी के लिए नया सैन्य बल आर्मी रॉकेट फोर्स कमांड स्थापित कर रहा है।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने बुधवार देर रात इस्लामाबाद में देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोलते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा, "यह आधुनिक तकनीक से लैस होगा और दुश्मन पर हर दिशा से हमला करने में सक्षम होगा। इससे हमारी पारंपरिक युद्ध क्षमताओं में सुधार होगा। इससे हमला होने पर जवाब देने की पाकिस्तान की क्षमता बढ़ेगी।"

चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स पर आधारित है पाकिस्तान का रॉकेट फोर्स कमांड

पाकिस्तान का नया रॉकेट फोर्स कमांड चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स पर आधारित है। यह जमीन से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक, हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों (परमाणु और पारंपरिक दोनों) के भंडारों की देखरेख करता है।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने लॉन्च किया था ऑपरेशन सिंदूर

22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत ने इसका बदला लेने के लिए 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष चला।

पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल लॉन्च कर भारत में सैन्य और नागरिक क्षेत्रों पर हमला करने की कोशिश की। भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम किया। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के एयर बेस तबाह कर दिए। उसके रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म कर दिया। पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान और एक अवाक्स विमान को मारकर गिरा दिया गया। जमीन पर मौजूद पाकिस्तानी विमान भी हवाई हमले में नष्ट हुए।

यह भी पढ़ें- आसिम मुनीर को भारत का जवाब- दुस्साहस किया तो भुगतना होगा दर्दनाक अंजाम, याद होगा ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तान ने बढ़ाया सैन्य खर्च

इसके बाद से पाकिस्तान ने सेना पर खर्च बढ़ाया है। जून के बजट में सैन्य खर्च में 20% की वृद्धि की। 40 नए चीनी लड़ाकू विमान और आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की योजना भी चल रही है। अपने संबोधन में शहबाज ने पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए चीन, सऊदी अरब, तुर्की, अजरबैजान, संयुक्त अरब अमीरात और ईरान सहित अन्य देशों को भी धन्यवाद किया।