सीरिया की जंग: क्या है विदेशी सेनाओं की भूमिका? तुर्की, रूस, US, कौन किसके साथ?सीरिया में असद सरकार और विद्रोहियों के बीच लड़ाई जारी है। अमेरिका, रूस, ईरान और तुर्की जैसे देश इस संघर्ष में शामिल हैं। जानिए, सीरिया में कौन किसका साथ दे रहा है और क्या है इनकी भूमिका।