बीजिंग. चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस से 12 फरवरी 2020 तक करीब 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 45 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह के दावे हो रहे हैं। कभी कोरोना के इलाज को लेकर कोई दवा का खुलासा हो रहा है तो कभी कोरोना के चमगादड़ से फैलने की बात कही जा रही है। इस बीचो कोरोना को लेकर नया दावा सामने आ रहा है। दरअसल ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि, कोरोना से संक्रमित लोगों को चीन सरकार में तुरंत खत्म कर दिया जा रहा है। ये लोग जॉम्बी बन दूसरों को भी कोरोना फैला देंगे इस लिए बचाव के तौर पर चीनी सैनिक संक्रमित मरीजों को गोली मार रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन वीडियोज और फोटो कोहराम मचा रखा है। आइए जानते हैं कि इनमें कितनी सच्चाई है?