पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने सीनेट चुनाव में हार के बाद बहुमत साबित कर दिया। पाकिस्तान की संसद में शनिवार को वोटिंग हुई, इसका विपक्ष ने बहिष्कार कर दिया। हालांकि, इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने 178 वोट हासिल किए। बहुमत के लिए 171 वोटों की जरूरत थी। बहुमत साबित करने के बाद इमरान खान संसद से देश को संबोधित किया। इस दौरान गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर इमरान खान का दर्द झलका।