Consumer Goods Shortage in Pakistan: पाकिस्तान में एक और मल्टीनेशनल कंज्यूमर गुड्स कंपनी ने अपने सभी बिजनेस बंद करने का ऐलान कर दिया है,जिसमें रोजमर्रा के कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इसके बाद पाकिस्तानी टेंशन में हैं। सोशल मीडिया पर मजाक भी उड़ रहा है।
Pakistan Crisis 2025: पाकिस्तान की हालत बद से बदतर होती जा रही है। पिछले कुछ साल में रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान पर है। सोशल मीडिया पर मुफ्त आटा बांटने पर स्टैम्पेड से लेकर महंगे साबुन-तेल तक के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो देश की आर्थिक बदहाली के साफ संकेत दे रहे। अब हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां (MNCs) लगातार पाकिस्तान से बाहर निकल रही हैं। ताजा खबर कंज्यूमर गुड्स की दिग्गज कंपनी Procter & Gamble (P&G) को लेकर है, जिसने अपना बिजनेस बंद करने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद वहां की आवाम डेली यूज के साबुन, शैम्पू और शेविंग प्रोडक्ट्स की कमी को लेकर परेशान हो गए हैं।
P&G ने पाकिस्तान में कारोबार क्यों बंद किया?
P&G ने घोषणा की कि उसकी सभी मैन्युफैक्चरिंग और कमर्शियल एक्टिविटीज, जिसमें जिलेट (Gillette) पाकिस्तान का हिस्सा भी शामिल है, अब बंद होंगी। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोग अपने पसंदीदा साबुन, शैम्पू और शेविंग प्रोडक्ट्स की कमी को लेकर चिंतित हो गए हैं।
P&G का पाकिस्तान में सफर
P&G ने 1991 में पाकिस्तान में कदम रखा था और जल्दी ही यह देश की टॉप कंज्यूमर गुड्स कंपनी बन गई। इसके प्रोडक्ट्स जैसे हेड एंड शोल्डर्स, पैंटीन, टाइड, ओरल-बी, जिलेट, ओल्ड स्पाइस, एरियल हर घर में लोकप्रिय हो गए।
पाकिस्तानियों की क्या चिंता है?
कंपनी के अचानक एग्जिट ने वहां के लोगों को सस्ते और कम क्वालिटी वाले विकल्पों के आने की चिंता में डाल दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार,वहां के लोगों का कहना है कि 'P&G को समझ ही नहीं पा रहें। 2.4 करोड़ पाकिस्तानियों को अभी भी साबुन, डिटर्जेंट और शेविंग क्रीम की जरूरत है। यह फैसला समझ से बाहर है।' इस्लामाबाद समेत कई बड़े शहरों में रहने वालों कहना है, वो पिछले कई महीने से Gillette Blue 3 जैसे प्रोडक्ट ढूंढ नहीं पा रहे हैं। वैकल्पिक ब्रांड Treet बहुत खराब है।' कई लोगों का मानना है कि चीनी प्रोडक्ट्स की बढ़ती पैठ ने P&G के कई प्रोडक्ट्स को मार्केट से हटा दिया।
सोशल मीडिया पर बना मजाक
कुछ यूजर्स ने पाकिस्तानियों की हेल्पलेसनेस पर मजाक उड़ाया। एक पोस्ट में लिखा गया, 'P&G के प्रवक्ता: पाकिस्तानियों को नहाने और कपड़े धोने की आदत कम है, इसलिए बिजनेस में नुकसान हो रहा है!' हालांकि P&G ने कहा है कि कुछ प्रोडक्ट्स तीसरे पक्ष के डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे।
पाकिस्तान से क्यों निकल रही हैं मल्टीनेशनल कंपनियां?
पूर्व जिलेट पाकिस्तान के एक एग्जिक्यूटिव साद अमानुल्ला खान ने ब्लूमबर्ग को बताया, 'हाई पावर कॉस्ट, कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक चुनौतियां MNCs के पाकिस्तान से बाहर निकलने की वजह हैं।' पिछले दो सालों में शेल, फाइजर, टोटल एनर्जीज, माइक्रोसॉफ्ट और टेलीनॉर जैसी कंपनियां भी पाकिस्तान छोड़ चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में नर्क बन गई है अहमदिया लोगों की जिंदगी, पढ़ें USCIRF की चौंकाने वाली रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें- 'इस ढाबे पर खाने की हिम्मत कैसे हो गई', पाकिस्तान में हिंदू युवक को बांधकर जानवरों की तरह पीटा
